Chenab Bridge: PM Modi का J&K को तोहफा, Vande Bharat दौड़ी, दुनिया का सबसे ऊंचा पुल राष्ट्र को समर्पित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 03:14 PM (IST)
Chenab Bridge: PM Modi का J&K को तोहफा, Vande Bharat दौड़ी, दुनिया का सबसे ऊंचा पुल राष्ट्र को समर्पित! प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दुनिया के सबसे ऊंचे Chenab Rail Bridge का उद्घाटन किया और Udhampur-Srinagar-Baramulla Rail Link राष्ट्र को समर्पित किया. इस अवसर पर उन्होंने Katra से Vande Bharat Express को हरी झंडी दिखाई, जो अब Chenab Bridge से होकर Srinagar तक जाएगी; प्रधानमंत्री ने कहा कि "आतंक को जड़ से अगर मिटाना है तो फिर भारत का ब्रह्मास्त्र एक ही है और वह है विकास". यह परियोजना Jammu Kashmir के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है, जिससे क्षेत्र में विकास और संपर्क को बढ़ावा मिलेगा.