Chemical Truck Fire: Gurugram में Mumbai Expressway पर भीषण आग, ड्राइवर गंभीर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 04:34 PM (IST)
हरियाणा के गुरुग्राम से सोना के पास मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। एक केमिकल से लदा ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसमें भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रक मुंबई से दिल्ली आ रहा था। ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और ओवर स्पीडिंग के कारण यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुल के ऊपर से ट्रक नीचे गिरा। ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। केमिकल से लदा होने के कारण दुर्घटना के बाद ट्रक में भयंकर आग लग गई। तस्वीरों में सिर्फ आग का गुबार और आग का गोला बना ट्रक दिख रहा है। यह हादसा तेज रफ्तार के कहर के कारण हुआ। दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।