Nepal Protest: नेपाल में भयंकर बवाल के बाद पशुपतिनाथ मंदिर की बढ़ाई सुरक्षा |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 08:30 AM (IST)
अमेरिका के Utah Valley University में बंदूक हिंसा पर भाषण देते समय Donald Trump के करीबी सहयोगी Charlie Kirk की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत पर Trump ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, पड़ोसी देश नेपाल में 'Jinsi Revolution' नामक प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है, जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी Kathmandu में कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन तनाव बना हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने सुपर मार्केट, गाड़ियों के शोरूम (Tata Motors, Mahindra, Suzuki, Hyundai) और देश के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति Upendra Mahato के घर में लूटपाट की. पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे के होटल और Hilton Hotel को आग के हवाले कर दिया गया. पशुपतिनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारत सरकार ने फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए Air India और Indigo के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया है. इस बीच, नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश Susheela Karki का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर सामने आया है, जिसका समर्थन Kathmandu के मेयर Balen Shah ने भी किया है.