Illegal Conversion: 'मैं भी नहीं जानता था कि छंगुर Baba इतना महान व्यक्ति है' - एक व्यक्ति का बयान
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 01:06 PM (IST)
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के मास्टरमाइंड छंगुर बाबा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान बलरामपुर के उतरौला में छंगुर का एक गुप्त अड्डा, 'बूटीक कॉम्प्लेक्स' सील किया गया, जहाँ अवैध दस्तावेज छिपाए गए थे। ED को छंगुर की 60 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्तियों और 22 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें भारत और UAE में संपत्तियां शामिल हैं। छंगुर के करीबी राशिद और अब्दुल रहमान (रूपेंद्र सिंह) जैसे कमांडरों के जरिए धर्मांतरण का नेटवर्क देश भर में फैला था। राशिद को प्रति धर्मांतरण 50,000 से 1,00,000 रुपये और लव जिहाद के लिए 3 से 5 लाख रुपये मिलते थे। जांच एजेंसियों को छंगुर का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी कनेक्शन मिला है। 39 हवाला ऑपरेटरों के जरिए अवैध फंडिंग का खुलासा हुआ है। मुरादाबाद में छंगुर गैंग द्वारा दुकानों पर कब्जे की शिकायतें भी सामने आई हैं।