Changur Baba Conversion Racket: ATS की रिमांड में Changur Baba, Balrampur में 'साम्राज्य' ध्वस्त!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 10:26 AM (IST)
धर्मांतरण के काले खेल के खुलासे के बाद माहौल गरमाया हुआ है। लखनऊ में धर्मांतरण के मुद्दे पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने छंगुर बाबा के खिलाफ़ विरोध जताया। इसके साथ ही लखनऊ के लूलू माल को लव जिहाद का अड्डा बताया गया है। छंगुर बाबा से ए टी एस की पूछ्ताछ चल रही है। कल लखनऊ जेल से ए टी एस की टीम छंगुर बाबा को लेकर ए टी एस मुख्यालय पहुँच गई थी। उससे अब पूछ्ताछ लगातार की जा रही है। एडीबी छंगुर बाबा और उसके करीबियों की संपत्ति की जांच में जुटी है। बलरामपुर में छंगुर बाबा के काले साम्राज्य पर कल बुलडोजर वाला एक्शन पूरा हो गया। लगातार तीन दिन तक बुलडोजर चलाकर छंगुर बाबा के काले साम्राज्य को ढहा दिया गया है। धर्मांतरण के आरोपी छंगुर बाबा का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। ए टी एस की रिमांड में छंगुर बाबा से पूछताछ जारी है।