Rambhadracharya Controversy: Chandrashekhar Azad का Jagatguru पर विवादित बयान, संत समाज में गुस्सा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 01:06 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के नगीना से आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जगतगुरु रामभद्राचार्य पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने बरेली में एक प्रबुद्ध जन सम्मेलन में कहा, 'उन्होंने पूर्व जनम में कितने गलत फ़िल्म किये होंगे? एक कुदरत ने उनको आते ही नहीं दी, उनसे देखने का अधिकार कैसे लिए?' इस बयान से संत समाज में भारी गुस्सा और आक्रोश है। चंद्रशेखर आजाद ने जगतगुरु रामभद्राचार्य की दिव्यांगता का मजाक उड़ाया। रामभद्राचार्य तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर हैं और करोड़ों सनातनियों की उनमें आस्था है। मथुरा से लेकर चित्रकूट तक साधु-संतों ने चंद्रशेखर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। साधु-संतों का कहना है कि रामभद्राचार्य के पास भौतिक दृष्टि नहीं, दिव्य दृष्टि है। चंद्रशेखर के निशाने पर रामभद्राचार्य का हफ्ते भर पुराना वह बयान था, जिसमें उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को 'मिनी पाकिस्तान' जैसा बताया था। अखिलेश यादव ने इस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन चंद्रशेखर के बयान ने इस मुद्दे को नया मोड़ दे दिया है।