Chandan Mishra Murder: बिहार में 6 अपराधी शामिल, CCTV में दिखे 5 शूटर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 09:42 AM (IST)
बिहार से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, चंदन मिश्रा हत्याकांड में छह अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है। यह जानकारी मिली है कि कल अस्पताल के CCTV फुटेज में पांच शूटर स्पष्ट रूप से दिखाई दिए थे। इन पांचों शूटरों ने अस्पताल के अंदर प्रवेश किया था, जबकि एक अन्य आरोपी अस्पताल के बाहर ही रुका हुआ था। यह छठा अपराधी अस्पताल के बाहर रहकर रेकी कर रहा था। अब इन सभी छह शूटरों की तस्वीरें सामने आ गई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद, दो अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए थे। कुल मिलाकर, इस हत्याकांड में छह अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। यह बिहार के चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसमें अपराधियों की पहचान और उनकी गतिविधियों का खुलासा हुआ है।