Chandan Mishra Murder: 28 गोलियां, 10 हथियार, 5 लाख की डील... Gangwar में हत्या!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 09:10 AM (IST)
चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शूटरों ने चंदन मिश्रा पर 28 गोलियां दागी थीं। इस हत्या के लिए 5 लाख रुपये की डील हुई थी। शूटर अपने साथ कुल 10 हथियार लेकर गए थे, जो बक्सर से लाए गए थे। पुलिस रिमांड में मुख्य शूटर तौसीफ से लगातार पूछताछ चल रही है। सूत्रों के अनुसार, पारस हॉस्पिटल में पांच शूटर घुसे थे। यह घटना गैंगवार का नतीजा बताई जा रही है। हत्या में दो चोरी की बाइक का इस्तेमाल हुआ था, जिसमें से एक बाइक दानापुर से बरामद कर ली गई है। जांच के दौरान, घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल और सिम गया से बरामद किए गए हैं। घटना को अंजाम देने के बाद तौसीफ गया के रास्ते झारखंड होते हुए कोलकाता भागा था, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।