Chandan Mishra Murder Case: बंगाल तक पहुंचे तार, Kolkata के New Town से 5 गिरफ्तार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:14 PM (IST)
चंदन हत्याकांड के तार अब बंगाल तक पहुंच गए हैं. बिहार पुलिस जांच के लिए कोलकाता पहुंची है. कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से पांच लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है. बिहार में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड की जांच के सिलसिले में बिहार पुलिस और एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया. इस संयुक्त ऑपरेशन में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से हुई है. बिहार पुलिस इन गिरफ्तार किए गए आरोपियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है. यह गिरफ्तारी चंदन हत्याकांड की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.