Chamoli Cloudburst: Chamoli में भारी तबाही, 6 घर तबाह, 5 लोग लापता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Sep 2025 08:50 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। नंदनगर में मलबे की चपेट में आने से छह घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इलाके में कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। पांच से सात लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। राहत बचाव कार्य के लिए SDRF और NDRF की टीमें गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना की गई हैं। एक मेडिकल टीम और तीन एम्बुलेंस भी नंदनगर भेजी गई हैं। मुख्यमंत्री धामी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। चमोली के डीएम ने बताया कि "रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन परेशानी यही आ रही है कि लगातार बारिश हो रही है और पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है क्योंकि करेंट फैलने का खतरा था। पूरे इलाके में अभी फिलहाल मोबाइल के नेटवर्क भी नहीं हैं, ऐसे में वहां से जानकारी आना या बात कर पाना मुश्किल हो रहा है।" लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं।