Chamoli Avalanche: माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन, एक और मजदूर का शव मिला | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Mar 2025 02:05 PM (IST)
उत्तराखंड के माणा में रेस्क्यू ऑपरेशन का तीसरा दिन. चमोली में अभी भी बर्फ में दबे हैं 4 मजदूर। अब तक बर्फ में दबे 54 में से 50 मजदूर निकाले गए. इलाज के दौरान 4 मजदूरों की हुई मौत. चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुआ था हादसा। सीएम धामी राहत-बचाव की कर रहे हैं समीक्षा