Ceasefire Violation: LoC पर Pakistan ने तोड़ा सीजफायर, Indian Army का मुंहतोड़ जवाब!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 07:02 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। हंदवाड़ा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सीमा पर लगातार गोलीबारी जारी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लासियो मॉल में सुरक्षा गार्डों और कुछ युवकों के बीच मारपीट हुई। लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के एक घर में सिलेंडर फटने से आग का जबरदस्त तांडव देखने को मिला। एक के बाद एक सात सिलेंडर फटे और पूरा घर जलकर खाक हो गया। परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रही दो युवतियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। कार चालक फोन पर बात कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ।