Ceasefire Row: Rahul का PM Modi पर 'सरेंडर' वार, BJP का तीखा पलटवार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 Jun 2025 11:53 AM (IST)
Ceasefire Row: Rahul का PM Modi पर 'सरेंडर' वार, BJP का तीखा पलटवार राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर Donald Trump के फोन पर Operation Sindhur रोकने और 'सरेंडर' करने का आरोप लगाया, भोपाल में कहा, "ट्रंप का एक फ़ोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए।" उन्होंने Indira Gandhi का उदाहरण देते हुए Congress को न झुकने वाली पार्टी बताया। इसके जवाब में BJP ने Congress पर अतीत में कई बार 'सरेंडर' करने का आरोप लगाते हुए Rahul Gandhi पर Pakistan और China का एजेंट होने का शक जताया।