General Rawat ने पत्नी की ये ख्वाहिश पूरी ना की होती तो बेटियों से नहीं छिनता मां का साया !
ABP News Bureau | 12 Dec 2021 10:17 PM (IST)
सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की जिंदगी भर जो शिकायत थी, यदि वह शिकायत ही रह जाती तो शायद दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी के सिर पर मां का तो साया रह जाता. सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की जो कसम बिपिन रावत और मधुलिका रावत ने खाई थीं वो जीते-जीते ही नहीं मरते-मरते भी निभाई.