CBI Raid in Bihar: छापेमारी को लेकर Sunil Singh ने की मीडिया से बात, कहा- 'जानबूझकर परेशान किया...'
ABP News Bureau | 24 Aug 2022 11:03 AM (IST)
इस छापेमारी पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि "इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं.