CBI on Odisha Train Accident: रेल अधिकारियों के ऑडियो में BJP बनाम TMC
ABP News Bureau | 07 Jun 2023 07:46 AM (IST)
ओडिशा का बालासोर ...जहां रेल हादसे की हकीकत जानने के लिए...सीबीआई की टीम एक्टिव हो चुकी है....दस मेंबर वाली सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी...टीम ने उस इंटरलॉकिंग सिस्टम की भी पड़ताल की..जिसे शुरुआती जांच के बाद हादसे का जिम्मेदार माना जा रहा है..हालांकि इस पूरे मामले पर सियासत भी जमकर हो रही है...