Rains Alert:उफनती नदी को पार करना पड़ा भारी...सैलाब में बहा युवक | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Aug 2025 07:14 AM (IST)
देश के अलग-अलग हिस्सों से लापरवाही और हादसों की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं, जो कैमरे में कैद हो गईं। पंजाब के होशियारपुर में एक बाइक सवार उफनती नदी को पार करने की कोशिश में बह गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बचा लिया। वहीं, तमिलनाडु के मदुरै में एक चलती बस के ड्राइवर द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से एक महिला की गोद से बच्चा छिटककर बस से बाहर जा गिरा। उत्तर प्रदेश के इटावा में सड़क पार करने की कोशिश में एक बच्ची ट्रक के नीचे आ गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मध्य प्रदेश के इंदौर में हेलमेट के बिना पेट्रोल नहीं देने पर बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर माचिस की तीली फेंककर ब्लास्ट करने की कोशिश की। इन सभी मामलों में संबंधित अधिकारी जांच कर रहे हैं।