मंदिर के बाहर 'जाति संग्राम' ! हंसता हुआ 'बदमाशी' चेहरा !
इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है...लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे हैं...जिनके मन में गंदगी भरी पड़ी है... इसकी एक तस्वीर मंदिर के बाहर से आई... जहां दलित समाज से आने वाले दूल्हा-दुल्हन दर्शन करना चाहते थे...लेकिन कुछ लोगों ने मंदिर पर ताला लगा दिया..हंसता हुआ नूरानी चेहरा तो आपने खूब सुना होगा...लेकिन आज आपको हंसता हुआ बदमाशों का चेहरा दिखाएंगे... पुलिस ने जब इन बदमाशों को पकड़ा...जो ये हंसते हुए दिखाई दिये...इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है...लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे हैं...जिनके मन में गंदगी भरी पड़ी है... इसकी एक तस्वीर मंदिर के बाहर से आई... जहां दलित समाज से आने वाले दूल्हा-दुल्हन दर्शन करना चाहते थे...लेकिन कुछ लोगों ने मंदिर पर ताला लगा दिया..हंसता हुआ नूरानी चेहरा तो आपने खूब सुना होगा...लेकिन आज आपको हंसता हुआ बदमाशों का चेहरा दिखाएंगे... पुलिस ने जब इन बदमाशों को पकड़ा...जो ये हंसते हुए दिखाई दिये...