‘Cash-for-query’ charges : Mahua Moitra की संसद सदस्यता पर खतरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Nov 2023 08:23 PM (IST)
सवाल के बदले पैसे लेने यानी कैश फॉर क्वेरी के आरोप के मामले में एथिक्स कमेटी ने गुरुवार यानी 9 नवंबर को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिशा की. कमेटी ने सिफारिश लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजी है. समिति ने 500 पेज की रिपोर्ट दी है और उसमें इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की भी बात कही जा रही है.