Iran Israel Ceasefire
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jun 2025 05:06 PM (IST)
ईरान द्वारा सीजफायर के बावजूद इजरायल पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने के बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कात्ज़ ने सख्त चेतावनी जारी की है. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, कात्ज़ ने कहा, "मैंने आईडीएफ (इजरायल डिफेंस फोर्स) को निर्देश दिया है कि ईरान के इस सीजफायर उल्लंघन का कड़ा जवाब दिया जाए. अब ईरान के विभिन्न ठिकानों पर तीव्र और सटीक हमले होंगे." ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने की खबरों के बीच इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच का कड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर ईरान ने सीजफायर के बावजूद हमला किया है तो परिणाम बुरा होगा. यह बयान ऐसे समय आया है जब सीजफायर की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने दावा किया कि ईरान से उसकी ओर मिसाइलें छोड़ी गईं.