Car Fire: Karnataka के Tumakuru में चलती Car बनी आग का गोला, यात्री सुरक्षित!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 Jul 2025 02:58 PM (IST)
कर्नाटक के तुमकुर में नेशनल हाईवे 73 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे में कार में सवार यात्रियों की जान बच गई। बताया गया कि "गनीमत रही कि इसमें जो सवार यात्री थे वो वक्त रहते निकल गए और उनकी जान बच गई।" यात्रियों ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचते, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। यह घटना कर्नाटक के तुमकुर में हुई, जहां हाईवे पर जा रही एक कार अचानक आग का गोला बन गई। यह एक भयावह हादसा था, लेकिन यात्रियों की सूझबूझ से एक बड़ा अनहोनी टल गई।