Car Accident: बिलासपुर में पेड़ से टकराई CAR, आग का गोला बनी, दो युवक SAFE
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 01:42 PM (IST)
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सिल्ली मोड़ पर एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के तुरंत बाद कार में आग लग गई और वह देखते ही देखते आग का गोला बन गई। राहत की बात यह रही कि कार में सवार दोनों युवक समय रहते कार से बाहर कूद गए और उनकी जान बच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ ही मिनटों के अंदर इंजन से धुआं निकलने लगा और पूरी कार जलकर खाक हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।