Captain Anshuman Singh:शहीद अंशुमान सिंह के घर में शुरू हुआ विवाद, सास-ससुर के आरोप पर बहु की चुप्पी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Jul 2024 08:47 AM (IST)
Captain Anshuman Singh:शहीद अंशुमान सिंह के घर में शुरू हुआ विवाद, सास-ससुर के आरोप पर बहु की चुप्पी इस पूरे हफ्ते सोशल मीडिया पर शहीद अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति की चर्चा होती रही । बीते शनिवार को शहीद की पत्नी को राष्ट्र पति के हाथों कीर्ति चक्र दिया गया था । कीर्ति चक्र मिलने के बाद शहीद का परिवार चर्चा में आया और शहीद की पत्नी स्मृति की प्रेम कहानी वायरल हुई...। लेकिन अब शहीद के घर में ही सम्मान पर घमा सान छिड़ गया है ।सास-ससुर के आरोप पर बहु की चुप्पी एबीपी न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखिये ।