Lucknow में वायरल हुई तेंदुए की फोटो निकली फर्जी! AI से बनी थी तस्वीर | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 01:42 PM (IST)
बिहार के भागलपुर यूनिवर्सिटी में दो छात्र संगठनों के बीच बवाल हुआ। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के छात्र संगठन के अध्यक्ष लालू यादव की पिटाई कर दी गई। आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने RJD छात्र संगठन के अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को पीटा है। घायल लालू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि उन्हें फ़ोन करके बुलाया और कॅंपस में उनकी पिटाई कर दी गई। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले RJD छात्र संगठन ने ABVP से जुड़े छात्रों पर हमला किया था। इसके जवाब में ABVP से जुड़े लोगों ने लालू यादव को फ़ोन करके बुलाया और उनकी पिटाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।