By Polls Bihar : Mokama सीट पर होगी कांटे की टक्कर ! दो बाहुबलियों की पत्नियों ने किया नामांकन
ABP News Bureau | 14 Oct 2022 09:20 PM (IST)
बिहार में होने वाले दो उपचुनाव (Bihar By Elections) मोकामा और गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नजर टिकी है. उपचुनाव के लिए सात अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन की तिथि थी जो शुक्रवार को समाप्त हो गई. आज अंतिम दिन महागठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी (Anant Singh Wife Neelam Devi) ने नामांकन किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी (Sonam Devi) ने भी बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया है .
#rjd #bjp #mokama #biharpolitics #biharnews #lalansingh #anantsingh #politics