Uttarkashi Cloudburst: विवादित बयान देने वाले ST Hasan से पार्टी ने झाड़ा पल्ला | Bulldozer Politics
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Aug 2025 06:18 PM (IST)
टीवी डिबेट में अतिक्रमण और बुलडोजर कार्रवाई पर तीखी बहस हुई. एक वक्ता ने कहा कि मुसलमानों के वोटों के ठेकेदार बौखला रहे हैं क्योंकि उनकी दुकानें बंद हो रही हैं. मुफ़्ती साहब ने कहा कि नाजायज जगह पर न मंदिर बन सकता है, न मस्जिद, न मजार. उन्होंने उत्तराखंड में कमशाही हुई जमीनों पर बने मंदिरों का जिक्र किया. एक अन्य वक्ता ने कहा कि सरकार निष्पक्ष है और किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करती. बहस के दौरान एक विवादित बयान पर भी चर्चा हुई, जिसमें कहा गया था कि “जमीन पर जो बुलडोजर चल रहा है, इसी बुलडोजर की वजह से पहाड़ में ये बादल फाड़ और पहाड़तोड़ तबाही आ रही है.” इस बयान को संवेदनहीन बताया गया और कहा गया कि इसके पीछे हिंदू-मुसलमान वाली राजनीति को धार देने की मंशा थी. यह भी बताया गया कि संबंधित पार्टी ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है और ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग की गई.