MP Politics: MP के नए सीएम महेश यादव का बुल्डोजर एक्शन, दुकानों को गिरवाया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Dec 2023 02:30 PM (IST)
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में कैबिनेट की पहली बैठक का फैसला सुनाते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में कहीं भी अवैध रूप से मांस का विक्रय नहीं किया जा सकेगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि खुले में मांस बेचने और इसका उपयोग करने वालों के शरीर पर नुकसान भी पहुंचता है, इसलिए अपारदर्शिता के साथ मांस को बेचा जा सकेगा. सरकार का आदेश पारित होते ही मध्य प्रदेश के उज्जैन में कार्रवाई शुरू हो गई. नगर निगम के आयुक्त रोशन सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश का पालन शुरू करवा दिया गया है.