Bulldozer Action: संभल में 'अवैध मस्जिद' पर एक्शन, पुलिस छावनी में तब्दील इलाका
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 11:58 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के संभल से बड़ी खबर है, जहाँ एक अवैध मस्जिद पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। यह मस्जिद 10 साल पहले एक तालाब के ऊपर बनाई गई थी। कार्रवाई के मद्देनजर मस्जिद के आसपास का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। पीएसी के जवानों के साथ-साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस कार्रवाई में सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों के अंदर रहें। संभल के असमोली थाना क्षेत्र के राय बुजुर्ग गाँव में स्थित इस अवैध मस्जिद को ध्वस्त करने के लिए बुल्डोजर गाँव में पहुँच चुके हैं। एक दिन पहले लोगों के साथ बैठक हुई थी और एक महीने पहले राजस्व टीम भी आई थी। पूरे जनपद का पुलिस बल मौके पर तैनात है।