Bull Fight: दामोह में सांडों का 'तांडव', मंत्री के गृह जिले में मचा कोहराम!
एबीपी न्यूज़ | 23 Jul 2025 09:14 AM (IST)
मध्यप्रदेश के दामोह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संकरी गली में दो सांड आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह घटना तब हुई जब एक ऑटो चालक ने मंदिर के पास हॉर्न बजाया, जिससे सांड भड़क गए और लड़ने लगे. इस लड़ाई के दौरान एक बाइक सवार बाल-बाल बचा, जो सांडों के बेहद करीब था. बाद में एक तीसरा सांड भी इस लड़ाई में शामिल हो गया. सांडों की इस भिड़ंत की चपेट में गली में खड़ी एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल आ गईं, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना के बाद पूरी गली में अफरा-तफरी मच गई. दामोह पशुपालन मंत्री लखन पटेल का गृह जनपद है.