Building Collapse: Delhi के Azad Market में इमारत गिरी, एक की मौत, Metro निर्माण से लिंक?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 10:42 AM (IST)
राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में देर रात एक इमारत ढह गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देर रात हुआ. जिस बिल्डिंग के पास यह घटना हुई, उसके नजदीक मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा था. यह इलाका घनी आबादी वाला है. हादसे के बाद से ही मलबा हटाने का काम लगातार जारी है. दमकल कर्मियों ने 46 साल के एक शख्स को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला था. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल, मलबा हटाने का काम जारी है और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.