BSF Jawan Returns: 20 दिनों बाद P K Shaw की Pakistan से वतन वापसी पर पत्नी ने किया PM का शुक्रिया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 14 May 2025 04:26 PM (IST)
20 दिन के बाद BSF जवान पी के शॉ भारत लौटे। कॉन्स्टेबल पूर्णिमा कुमार शाह 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान चले गए थे, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। डीजी लेवल की बातचीत के बाद पाकिस्तान ने उन्हें रिहा किया। उनकी पत्नी ने कहा, "ये हमारे सरकार मोदी जी है तो सब चीज़ पॉसिबल है.