Pakistan से वापस लौटे BSF जवान Purnam ने परिवार से मिलकर बताई अपने मन की बात!
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 04:24 PM (IST)
hindi news : गलती से पाकिस्तान की सीमा में पहुंचे BSF के जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था. कई दिनों बाद पाक ने उन्हें रिहा किया. वहीं अब रिहा होने के एक हफ्ते बाद BSF जवान पूर्णम शॉ पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में स्थित अपने घर पहुंचे हैं. जवान ने कहा कि वह अपने माता-पिता के लिए काफी चिंतित थे इसलिए वह अपने घर आ गए.