BRICS Virtual Summit: S. Jaishankar आज BRICS सम्मेलन में, Tariff विवाद पर होगी बात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 08:02 AM (IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज BRICS वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ट्रंक प्रशासन के विवाद से निपटने के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करना है। ब्राज़ील वर्तमान में BRICS का अध्यक्ष है। ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईस एन आर सी ओह लूला द सिल्वा सम्मेलन में टैरिफ मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं। अमेरिका ने भारत की ही तरह ब्राज़ील पर भी 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक व्यापार में टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ रहा है। BRICS देश इन चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। भारत की भागीदारी इस बात पर जोर देती है कि देश वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है।