Breaking: 'चुनौतियों को सामने रखकर हमने तैयारी की है'- पुलिस साइंस कांफ्रेंस में बोले अमित शाह
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Nov 2024 01:49 PM (IST)
आने वाली चुनौतियों को समझे बगैर हमारी जो प्लानिंग होती है वो कभी सफल नहीं होती है ये दस साल में भारत विश्व का नेतृत्व हर क्षेत्र में करने के लिए आगे बढ़ा है। चाहे अर्थ तंत्र हो, चाहे तकनीक है, चाहे सुरक्षा हो, चाहे शिक्षा हो, चाहे रिसर्च और डेवलपमेंट हो, चाहे इंफ्रास्टक्रचर हो, चाहे व्यापार हो बीते दस सालों में कई दशकों के कमियों को पूरा करके आगे बढ़ने के लिए कदम उठाए हैं मैं मानता हूं कि इसके कारण हमारी चुनौतियां कम नहीं होती बल्कि बढ़ती हैं। किसी भी व्यस्था में जब आगे बढ़ते हो तो आप किसी न किसी का स्थान लोगे तो रेजिस्टेंस जरूर आएगा। उस रेजिस्टेंस को अगर आप एनालिसिस करके हमें आगे बढ़ना है...