Breaking: Spicejet की हैदराबाद टू अयोध्या उड़ान हुई रद्द, टिकट बिक्री न होने के कारण उड़ान रद्द
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 14 Jun 2024 10:57 AM (IST)
Breaking: Spicejet की हैदराबाद टू अयोध्या उड़ान हुई रद्द, टिकट बिक्री न होने के कारण उड़ान रद्द अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रभु श्रीराम की इस नगरी को एयरपोर्ट और नए रेलवे स्टेशन का तोहफा दिया गया था. रामलला के दर्शनों के लिए उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए एक के बाद एक लगभग सभी एयरलाइन ने अयोध्या के लिए देश के विभिन्न शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की थीं. इन्हीं में से एक स्पाइसजेट भी थी. मगर, स्पाइसजेट को यात्रियों की कमी के चलते हैदराबाद से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट बंद करनी पड़ी है. यह फ्लाइट 2 महीने पहले ही लॉन्च की गई थी.