Breaking: पटना में दुर्गा पूजा का चंदा मांगने पर दुकानदार ने युवकों पर फेंका तेजाब, 5 लोग घायल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Oct 2024 09:45 AM (IST)
पटना में दुर्गा पूजा के चंदा मांगने को लेकर एक दुकानदार ने युवकों पर तेजाब की बोतल फेंक दी, जिससे पांच लोग घायल हो गए। यह घटना खाजेकला इलाके में पुलिस चौकी के पास हुई। पुलिस के अनुसार, युवकों ने गहनों की दुकान पर चंदा मांगने का प्रयास किया, जिसके बाद दुकानदार के साथ उनका विवाद बढ़ गया। इस विवाद के दौरान दुकानदार ने दुकान में रखी तेजाब की बोतल युवकों पर फेंक दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुकानदार की पिटाई की और उसकी स्कूटी में आग लगा दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। यह घटना स्थानीय समुदाय में हलचल पैदा कर रही है।