Breaking: Vadodara में गरजे S Jaishankar! परमाणु Blackmail नहीं, भारत का बढ़ता कद | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 12:25 PM (IST)
Breaking: Vadodara में गरजे S Jaishankar! परमाणु Blackmail नहीं, भारत का बढ़ता कद | ABP Newsवडोदरा स्थित एक विश्वविद्यालय में विदेशी विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में भाग लेते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि 'भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा'। अपने संबोधन में, श्री जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत, अपनी दुर्लभ सभ्यता के साथ, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में अपने उच्च स्थान को पुनः प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है। इसके अतिरिक्त, विदेश मंत्री ने रेखांकित किया कि भारत विश्वास पर निर्मित साझेदारियों में भरोसा रखता है और ऐसे संबंधों को प्राथमिकता देता है