Breaking: धर्मातरण पर RSS प्रमुख Mohan Bhagwat का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 Apr 2025 12:36 PM (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने धर्मांतरण के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी धर्म एक है तो धर्म परिवर्तन करने की क्या जरूरत है? मोहन भागवत ने शनिवार (12 अप्रैल) को गुजरात के वलसाड जिले का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने धरमपुर के बरुमाल धाम में श्री भावभावेश्वर महादेव मंदिर के रजतोत्सव कार्यक्रम में भी भाग लिया.
सरसंघचालक मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा, “सभी धर्म एक है तो धर्म परिवर्तन करने की क्या जरूरत है? धर्मांतरण करने के पीछे का उद्देश्य समूह की शक्ति बढ़ाकर सत्ता पाने के लिए होता है. अपना प्रभाव बढ़ाना, अपनी शक्ति बढ़ाना, अपना विस्तार करने का मतलब धर्मांतरण की भावना पैदा करना होता है. ”