Breaking: बिहार को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, 'जनसुराज की सरकार बनी, तो शराबबंदी हटेगी'
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Sep 2024 03:10 PM (IST)
बिहार की शराबबंदी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर जनसुराज की सरकार आती है तो शराबबंदी को मिनटों में हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार को हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, जो शराब माफिया, भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं की जेब में जा रहा है...सरकार बनी तो मिनटों में शराबबंदी हटाई जाएगी,चाहे महिला हमें वोट दें या ना दें...प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी का कोई सामाजिक लाभ नहीं है, बल्कि इससे युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है और वे शराब माफिया के हाथों का खिलौना बनते जा रहे हैं..लिहाजा जनसुराज पार्टी की सरकार बनते ही मिनटों में शराबबंदी हटा दी जाएगी.