Breaking: चुनाव से पहले आज दक्षिण भारत दौरे पर पीएम मोदी, पलक्कड़ में करेंगे रोड शो | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 19 Mar 2024 12:32 PM (IST)
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज दक्षिण भारत पर है...पीएम केरल के पलक्कड़ में रोड शो करेंगे, जो कोट्टामैदान अन्चुविलक्कु से शुरू होकर प्रधान डाकघर की तरफ जाएगा...इसके बाद पीएम सूबे के सेलम में एक रैली को संबोधित भी करेंगे.