Breaking: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, गुलाब लेकर पहुंचे कार्यकर्त्ता
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Dec 2024 11:22 AM (IST)
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन कोलकाता में हुआ, जहां NSUI के कार्यकर्ता सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गुलाब लेकर पहुंचे। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि सांसद ने छात्रों और युवाओं के मुद्दों पर सही तरीके से ध्यान नहीं दिया और उनके हितों की अनदेखी की। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और उनके द्वारा किए गए कार्यों की आलोचना की। गुलाब के फूलों को लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने इसे विरोध के रूप में पेश किया, साथ ही सांसद को चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।