Breaking News : हरियाणा में ये 13 मंत्री ले सकते है शपथ ! Haryana Cabinet
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Oct 2024 09:58 AM (IST)
Haryana Breaking News :हरियाणा में ये 13 मंत्री ले सकते है शपथ नायब सिंह सैनी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे...वो लगातार दूसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं...शपथ ग्रहण समा रोह दोपहर 12:30 बजे पंचकूला में शुरू होगा...जिसमें पीएम मोदी समेत बी जे पी के आला नेता और NDA शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी भी मौजूद रहेंगे... पंचकूला सज संवर कर तैयार है...आज यहां नायब सिंह सैनी सी एम के तौर पर शपथ लेंगे...शपथ ग्रहण के लिए भव्य समा रोह की तैयारी है...बाका यदा स्वागत के लिए बड़े-बड़े पोस्टर चंडीगढ़ से लेकर पंचकू ला तक की सड़कों पर लगाए गए हैं...