Breaking News : Maharashtra Election के नतीजे से पहले NDA में बढ़ी हलचल! | Congress | Shiv Sena
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Nov 2024 10:12 AM (IST)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले सियासी दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. शनिवार (23 नवंबर) को रिजल्ट से पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने होटल हयात में अहम बैठक की. माना जा रहा है कि परिणाम से पहले एमवीए ने सभी पहलुओं पर चर्चा की हो.
वहीं इस मीटिंग के बाद एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और बालासाहेब थोरात उद्धव ठाकरे से मिलकर मातोश्री से निकले है. मीटिंग खत्म होने के बात ये सभी नेता उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे हैं. होटल हयात में चलने वाली एमवीए की मीटिंग खत्म होने के बाद शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, शरद गुट के जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात एक ही गाड़ी से निकले हैं.