Breaking News : Sambhal के लिए रवाना हुए सपा सांसद Harendra Singh Malik | Akhilesh Yadav
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Nov 2024 11:04 AM (IST)
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज शनिवार (30 नवंबर) को सम्भल जाएगा। यूपी के नेता विपक्ष माता प्रसाद की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के पांच सांसदों समेत 15 नेता सम्भल पहुंचेंगे। ये नेता पीड़ितों से मुलाकात करेंगे और अपनी रिपोर्ट सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सौंपेंगे। हालांकि, नेताओं के सम्भल जाने पर रोक है, जिसके चलते लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय के घर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। समाजवादी पार्टी के नेताओं का दावा है कि हिंसा के मामले में सच्चाई का पता लगाना जरूरी है और वे पीड़ितों के साथ खड़े हैं।