Breaking News : जर्मनी में दिल दहला देने वाला हादसा, 80 लोगों के घायल होने की खबर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Dec 2024 09:42 AM (IST)
जर्मनी के एक क्रिसमस मार्केट में बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही एक कार ने भीड़ को कुचल दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार को जर्मनी के ट्रायर शहर में हुई, जहां एक कार तेज़ रफ्तार से लोगों की ओर बढ़ी और उन्हें कुचलते हुए मार्केट में घुस गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची। घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है।