Breaking News : चुनाव के बीच मायावती को झटका, मलूक नागर ने दिया इस्तीफा | Malook Nagar Resign
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 11 Apr 2024 04:27 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) से इस्तीफा देने पर लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा, "...देश के लिए कुछ करना है इसीलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है...BSP का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं...हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं.