Breaking News: Saurabh Bhardwaj का बड़ा बयान- हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Jun 2024 01:31 PM (IST)
Breaking News: Saurabh Bhardwaj का बड़ा बयान- हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही | ABP News ABP News: थोड़ी देर में आम आदमी पार्टी के नेता जल संकट को लेकर एलजी से मुलाकात के लिए रवाना होंगे...लेकिन उससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है...और पानी की किल्लत को लेकर हरियाणा सरकार और दिल्ली के एलजी को घेरा. दिल्ली में जल संकट पर बोले सौरभ भारद्वाज, 'हरियाणा सरकार जानबूझकर पानी रोक रही', 'आतिशी के अनशन के बाद पानी और कम किया', 'आतिशी के सात कुछ दिन पहले LG से मिला', LG से बात कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी- सौरभ