Breaking News: आज सीट को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं Rahul Gandhi | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 17 Jun 2024 10:34 AM (IST)
इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी सीटों मे बढ़ोतरी की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ा और उन्होंने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की. वायनाड सीट छोड़ सकते हैं राहुल गांधी जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि वे कौन सी सीट छोड़ेंगे तो उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने के संकेत दिए थे, जिसके बाद अब ये अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं. अगर कोई उम्मीदवार दो सीटों पर चुनाव जीतता है तो उसे एक सीट खाली करने के लिए परिणाम घोषित होने की तारीख से दो सप्ताह का समय मिलता है.