Breaking News: Kanyakumari में ध्यान में लीन PM Modi | Meditation | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 31 May 2024 11:00 AM (IST)
ABP News: कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री मोदी ध्यान साधना में लीन हो चुके हैं...45 घंटे के ध्यान में प्रधानमंत्री अन्न ग्रहण नहीं करेंगे...जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजकर 45 मिनट पर प्रधानमंत्री ध्यान मुद्रा में बैठे हैं...और 45 घंटे पीएम ध्यान में ही रहेंगे...लेकिन पीएम के ध्यान पर देश में सियासी तूफान आ गया है...कन्याकुमारी में ध्यान में लीन PM मोदी, PM मोदी का 45 घंटे का ध्यान, विवेकानंद शिला में ध्यान में लीन मोदी, ध्यान के वक्त अन्न ग्रहण नहीं करेंगे PM मोदी, 1 जून तक ध्यान लगाएंगे PM मोदी... पीएम मोदी की साधना 45 घंटे तक चलेगी. इस 45 घंटे के कठोर ध्यान में ना तो वह अन्न ग्रहण करेंगे. ना ही किसी से बात करेंगे. कठोर साधना में प्रधानमंत्री जरूरत पड़ने सिर्फ केवल नींबू पानी का सेवन करेंगे...