Breaking: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में IED मिलने की खबर, इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Dec 2024 09:53 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पलपोरा पलहालन इलाके में IED मिलने की खबर सामने आई है। एक निजी स्कूल के पास संदिग्ध बैग मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षाबलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ते को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, ताकि IED का सुरक्षित तरीके से निस्तारण किया जा सके। क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत किया गया है, और स्कूल के आसपास भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं।